July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल दैनिक

सेंचुरी ही सेंचुरी: भारत के नाम ऐसा युनीक रिकॉर्ड  दर्ज जो मजेदार और खास भी  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

टी-20 की तरह भारतीय टीम ने इंगलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए पहला वनडे आठ विकेट से जीत लिया। टीम इंडिया के लिए इस मैच में तारनहार बने रोहित शर्मा।
रोहित ने 114 गेंदों में 15 चौकों और चार छक्कों की मदद से 137 रन बनाए। रोहित के शतक के साथ ही भारत के नाम पर एक युनीक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। दरअसल पिछले नौ वनडे में से आठ में भारतीय टीम की ओर से कोई एक बल्लेबाज शतक लगा रहा है। खास बात यह है कि यह शत रोहित, धवन और कोहली के नाम पर हैं। इसकी शुरुआत रोहित शर्मा ने मोहाली से की थी जब उन्होंने नाबाद 208 रन बनाए थे। इसके बाद वायजैग में खेले गए अगले ही मैच में धवन ने 100 रन बनाए थे।
दक्षिण अफ्रीका गई भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने डरबन में खेले गए पहले ही मैच में 112 रन बनाए। इससे अगले मैच में भी उन्होंने 160 रन बनाए। फिर जोहानिसबर्ग में धवन ने 109 रन बनाए तो पोर्ट एलिजाबेथ में रोहित ने फिर से 115 रन ठोक दिए। इसके बाद सेंचुरियन में कोहली की 129 रन की पारी भी थे। उसके बाद अब इंगलैंड के ट्रेंट ब्रिज मैदान में रोहित शर्मा ने 137 रन बनाकर यह युनीक रिकॉर्ड आगे बढ़ा दिया।

Related Posts

Leave a Reply