आरटीआई का खुलासा : सबसे ज्यादा करीब 4 लाख एचआईवी मरीज बता रहे, जागरूकता में कितना पिछड़ा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना
कोलकाता टाइम्स
दिल्ली में एचआईवी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। फिलहाल एचआईवी पीड़ित मरीजों के मामले में दिल्ली का आठवां स्थान है। एचआईवी से पीड़ित सबसे कम मरीज 186 अंडमान निकोबार आइसलैंड में हैं, जबकि सबसे अधिक 3 लाख 94 हजार 661 मरीज आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हैं। एचआईवी पीड़ित मरीजों से संबंधित जानकारी आया नगर के रहने वाले सोशल एक्टिविस्ट वेदपाल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से आरटीआई के जरिए मांगी थी। विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पूरे देश में करीब 21 लाख 16 हजार 581 एचआईवी पीड़ित मरीज हैं। एचआईवी की रोकथाम के लिए काम करने वाले संगठन नाको (नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गनाइजेशन) की ओर से इससे संबंधित एक सर्वे 2015 में कराया गया था। जिसके आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हुई है।