हरभजन का तीखा बाण : 50 लाख की क्रोएशिया से भी हारा 135 करोड़ का का भारत
कोलकाता टाइम्स
भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने एक तीर से दो निशाना साध फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं।अपने एक ट्वीट में फीफा वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल मैच के बारे में बात करके हुए भारत पर निशाना साधा है। हरभजन सिंह ने फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल के बहाने भारत में धर्म के नाम पर लड़ने वालों पर तंज कसा है। हरभजन सिंह देश में हिंदू मुस्लमानों के बीच होने वाले संघर्षों से खफा हैं. हरभजन ने फीफा वर्ल्ड कप 2018 के क्रोएशिया और फ्रांस के बीच हुए फाइनल मैच को इस बात पर चर्चा का मुद्दा बनाया।
हरभजन सिंह ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल पर एक ट्वीट करते हुए कहा- जब 50 लाख की आबादी वाला क्रोएशिया फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल खेल सकता है तो हम 135 करोड़ की आबादी वाले हिंदू-मुस्लिम खेलने में लगे हैं। उन्होंने हैशटैग- #सोच बदलो देश बदलेगा का इस्तेमाल किया है।
गौरतलब है कि क्रोएशिया ने फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से हराया। क्रोएशिया का फाइनल तक का सफर नाइजीरिया से जीत के साथ शुरू हुआ। और रूस से पेनल्टी शूट आउट में ही 4-3 से हारा।