June 28, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

ट्रेलर में ही घायल हुए 1 करोड़, रिलीज में क्या !

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी की बहु चर्चित बायोपिक वेब सीरीज Karenjit Kaur: The Untold Story Of Sunny Leone आज रिलीज होने जा रही है। इस वेब फिल्म के पहले सीजन का प्रीमियर आज रखा गया है।

खबर यह नहीं की आज इस वेब सीरीज वेब सीरीज की प्रीमियर है। खबर यह है की इस सीरीज का ट्रेलर ही धमाका कर चूका है। सीरीज के ट्रेलर को ही 1 करोड़ से अधिक बार देखा गया है। अब सोचिये वेब सीरीज़ कौन सा धमाका करेगी यह तो वक़्त ही बताएगा।

वेब सीरीज की अगर बात की जाए तो इस बायोपिक का विवादों से चौली दामन का साथ रहा है। जिनमें से एक विवाद बायोपिक के नाम को लेकर भी खड़ा हुआ था। जिसका एसजीपीसी ने विरोध किया था। हालाँकि इन विवादों का कुछ खासा असर इस वेब सीरीज पर देखने को नहीं मिल रहा है।

Related Posts

Leave a Reply