बड़े -बड़े सूरमाओं को मात देनेवाला ट्रम्प प्रशासन को ट्रंप प्रशासन को धूल चटा गयी यह 6 साल की बच्ची
कोलकाता टाइम्स
बड़े -बड़े सूरमाओं को मात देनेवाला ट्रम्प प्रशासन को एक 6 साल की बच्ची के सामने झुकना ही पड़ा। अमरीका में प्रवासी परिवारों को सीमा पर अलग करने की नीति के खिलाफ आवाज की प्रतीक बनी अल-सलवाडोर की इस बच्ची को अमरीकी अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार की गई उसकी मां से मिला दिया गया है।
अमरीका में अवैध तरीके से घुसने के आरोप में हिरासत में लेने के बाद 13 जून को टेक्सास में हरलिंगेन के पास एलिसन जिमेना वालेंसिया मैड्रिड और उसकी मां सिंडी मैड्रिड को अलग कर दिया गया था। जब उन्हें अलग किया जा रहा था तब बच्ची के रोने की आवाज सबसे पहले प्रो – पब्लिका ने प्रसारित की थी और बाद में एसोसिएटेड प्रेस ने परिवारों को अलग करने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।
एलिसन ने सीमा गश्ती दल के सदस्यों से अपनी एक रिश्तेदार से बात कराने का अनुरोध किया जिनका नंबर उसे याद था। अमरीका में अवैध प्रवासियों को कतई बर्दाश्त न करने की नीति में ट्रंप ने 20 जून को परिवारों को अलग करने के फैसले में बदलाव किया। ह्यूस्टन में शुक्रवार को मां-बेटी का फिर से मिलन हुआ। एलिसन ने संवाददाताओं को बताया कि परिवार से अलग किए जाने के बाद वह हताश थी और परिवार से फिर मिलकर वह और उसकी मां बहुत खुश है।