गूगल की हेकड़ी : इडियट पूछते ही दिखाया ट्रम्प- आइंस्टीन की तस्वीर
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स
दुनिया की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक डोनाल्ड ट्रम्प बेवकूफ बताना वह भी पूरी दुनिया के सामने काम बड़ी बात नहीं। और तो और मशहूर साइंटिस्ट एलबर्ट आइंस्टीन को भी नहीं छोड़ा। यह कारनामा कर दिखाया है गूगल ने । गूगल पर इडियट यानी बेवकूफ टाइप करने पर जिस शख्सियत का चेहरा दिख रहा है वो और कोई नहीं बल्कि ट्रंप हैं। गूगल पर जैसी ही कोई इडियट टाइप कर रहा है तो तस्वीरों में ट्रंप की तस्वीर सबसे पहले दिखाई दे रही है। ये तस्वीरे बेबीस्पिटल नाम की एक वेबसाइट की है, जो रूढ़िवादियों की सोच और उनके द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों को बताने का काम करता है।
ऐसे में गूगल पर इडियट टाइप करने पर डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर दिखाई देने का कारण गूगल एल्गोरिदम है। गूगल पर कोई भी कीवर्ड टाइप करने पर वो वही तस्वीरें दिखाता है जिनमें वो टैग हो। इसका मतलब साफ है कि डोनाल्ड ट्रंप की हजारों तस्वीरों में इडियट टैग डाला गया है।
वहीं ट्रंप के बगल में जो तस्वीर दिखाई दे रही है, वो भी चौंकाने वाली है। इडियट कीवर्ड से गूगल इमेजस पर मशहूर साइंटिस्ट एलबर्ट आइंस्टीन की भी फोटो दिखाई दे रही है।