सिर्फ एक बिल से टुटा भरोसा, शादी के दुल्हन रिस्ता तोड़ चल पड़ी पार्टी करने
कोलकाता टाइम्स
खबर के अनुसार अपनी शादी की सुबह युवती ने शादी तो तोड़ दिया लेकिन सबको लेकर उसी जगह पार्टी करने चली गईं जहां वे शादी के बाद हनीमून मनाने वाले थे। दुल्हन की ड्रेस में सजी धजी हैरियट बटलर जब परिवार और दोस्तों के सामने आईं तो उनकी आंखों में आंसू भरे थे। सबने उन्हें शादी की बधाई दी तो उनके आंसू छलक पड़े और उन्होंने चिल्ला कर कहा ये शादी नहीं हो रही, क्योंकि उन्होंने अपने मंगेतर केविन रोजर्स से ब्रेकअप कर लिया है। इसके बाद वे सबको लेकर उसी जगह पार्टी करने चली गईं जहां वे शादी के बाद हनीमून मनाने वाले थे।
ख्बरों की मानें तो इंग्लैंड में डोरसेट की रहने वाली हैरियट जो दो बच्चों की मां हैं ने अपने मंगेतर केविन से रिश्ता तोड़ने का फैसला ठीक उसी दिन किया जिस दिन वे शादी करने वाले थे। हैरियट ने बताया कि इसके पीछे वजह थी की केविन ने शादी के लिए तय किए गए होटल का बिल नहीं चुकाया था। उनका मानना है कि बात पैसों की नहीं भरोसे की थी, उनके मंगेतर ने इसके बारे में कोई बात नहीं की और उन्हें धोखे में रखा। जाहिर ये उन्हें बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने शादी वाले रोज ही इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया।
इसके बाद हैरियट ने तय किया कि वो अपनी 81 हजार रुपये की वेडिंग ड्रेस को बेकार नहीं जाने देंगी और इसी लिए उसी ड्रेस को पहन कर उन्होंने शादी की रिसेप्शन पार्टी की जगह ब्रेकअप पार्टी करने का निर्णय किया। इस पार्टी में शादी में आने वाले सब दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए सिवाय उनके मंगेतर के जिसका उन्होंने फोन भी उठाना गवारा नहीं किया। इस मस्ती का सबूत रखने के लिए हैरियट ने फोटोग्राफर को भी बुलाया और खूब तस्वीरें भी खिंचवाईं।