हैवान पिता तीन मासूमों को दी 10 रुपय खो जाने की इतनी भयानक सजा
10 रुपय के आगे तीन मासूमों की चीख-दर्द नजर ही नहीं आया हैवान बाप को। उत्तर प्रदेश के गजरौला में एक पिता ने अपने 3 बच्चों से 10 रुपए खो जाने की ऐसी सजा दी जिसे देख देख पुरे गांव के आंख में आंसू आ गए।
सलेमपुर रोड के मोहल्ला जलाल नगर निवासी इस्लाम के 3 बच्चे हैं। इस्लाम ने अपने बच्चे को 10-10 रुपए के 2 सिक्के देकर दुकान पर कुछ सामान लेने भेजा। इन बच्चों से 10 रुपए का एक सिक्का कहीं खो गया। बच्चे गायब सिक्के को खोजने में जुट गए। काफी देर तक बच्चे वापस नहीं लौटे तो इस्लाम दुकान की तरफ गया तो उसे मालूम हुआ कि बच्चों से 10 रुपए का एक सिक्का खो गया है।
इस पर आपा खोकर वह तीनों बच्चों को पीटते हुए घर ले आया। फिर घर के बाहर बिजली के पोल से तीनों बच्चों को रस्सी से बांधकर लटका दिया और डंडे से पीटना शुरू कर दिया। बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर आए मोहल्ले वालों ने बच्चों को छुड़ाया। इस दौरान गांव के एक युवक ने बच्चों की फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी।