November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular व्यापार

खुशखबरी : भूले बिसरों के वारिशों को मिलेगा इन 15000 करोड़ का लाभ 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

लाइफ इंश्योरेंस में बीमा करवाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कई बार पालिसी भरने की जानकारी अपने परिवार को न बताने वालों लोगों का परिवार इन पोलिकीवों का फायदा नहीं उठा पते। लाखों लोगों के साथ एेसा हो चुका है। अब सरकार ने उनके लिए एक बड़ा फैसला लिया है।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में 23 बीमा कंपनियों के पास 15 हजार करोड़ रुपये ऐसे पड़े हैं, जिन पर कोई दावा नहीं कर रहा। इसमें LIC के पास 10,509 करोड़ रुपये तो प्राइवेट जीवन बीमा कंपनियों के पास 4,675 करोड़ हैं। अब सरकार ने इस अनक्लेम्ड रकम को उसके वारिसों तक पहुंचाने की पहल शुरू की है। केंद्र सरकार ने सभी बीमा कंपनियों से कहा है कि वे अपनी वेबसाइटों पर अलग से सेक्शन बनाकर अनक्लेमड राशि की जानकारी दें। साथ ही केंद्र ने बीमा कंपनियों से कहा है कि ऐसा इंतजाम करें कि यहां लोग अपनी या परिजनों की संभावित बीमा पॉलिसी उसके नंबर, आधार नंबर, पैन, मोबाइल नंबर और जन्म तिथि आदि देखकर सर्च कर सकें। ये रकम उनके वारिसों तक पहुंचाई जाएं।

Related Posts

Leave a Reply