20 प्रेमियों को दाव पर लगा खरीद लिया घर
दरअसल चीन में शायली (Xiaoli) नाम की एक कॉलेज छात्रा को घर खरीदना था और उसके पास पैसे नहीं थे। उसके बाद उसने अपना दिमाग लगाया और 1-2 नहीं, बल्कि पूरे 20 ब्वॉयफ्रेंड बनाए और सभी ब्वॉयफ्रेंड्स से गिफ्ट में एक-एक आईफोन 7 एस देने के लिए राजी भी कर लिया। इसके बाद शायली ने गिफ्ट में मिले 20 आईफोन7 एस को एक मोबाइल फोन रिसायकलिंग प्लांट में $17,815 यानि करीब 12,23,186 रुपए में बेच दिया।
इसके बाद उसने इसी पैसे से अपना नया घर खरीद लिया। रिपोर्ट के मुताबिक साधारण परिवार की लड़की शायली के मां-बाप बुजुर्ग हो गए हैं और उसके ऊपर घर खरीदने का काफी प्रेशर था। शायली का यह आइडिया चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर वायरल हो रहा है। कोई शायली की तारीफ कर रहा है तो कोई उसके ब्वॉयफ्रेंड्स को बेवकूफ बता रहा है।