November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

यूँ उड़ा ले गये किंग और क्वीन का मुकुट, देखते रह गयी हज़ारों की भीड़  

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स 
स्वीडन का यह कारनामा फिल्मों को भी हार मना दे। भारी भीड़ के वाबजूद दो चोर एक छोटे से कस्बे के एक कैथड्रेल में रखी करोड़ों की ऐतिहासिक और मूल्यवान आभूषण चुराकर भाग गए। चोरों ने बड़े ही शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया और स्पीडबोट से भाग गए। भारी भीड़ के दौरान चोरों ने इस 17वीं सदी के आसपास के इन आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया।
चोरी किए गए सामान को लोगों के देखने के लिए एक प्रदर्शनी में लगाया गया था। जिस वक्त चोरी हुई उस वक्त काफी दर्शक प्रदर्शनी देखने के लिए मौजूद थे। चोरों ने सिक्यॉरिटी ग्लास को तोड़ दिया और महंगे गहने चुरा लिए। चोरी के वक्त सिक्यॉरिटी अलार्म ने काम करना बंद कर दिया था। हालांकि, इस लूटपाट में किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है। पुलिस ने कहा, ‘सब कुछ बहुत जल्दबाजी में हुआ और चोर जेट स्कीज से भागने में सफल रहे।’
घटनास्थल स्टॉकहोम  से करीब 60 किमी. दूर की है। पुलिस के अनुसार, ‘चोरों ने किंग कार्ल IX और क्वीन क्रिस्टियाना के मुकुट चुराए। किंग का मुकुट सोने से बना था और उसमें महंगे क्रिस्टल और मोती से सजावट की गई थी। क्वीन क्रिस्टिना के मुकुट में भी महंगे पत्थर और मोती लगे थे और सोने का क्वीन का मुकुट किंग के मुकुट से कम महंगा था।’
स्टॉकहोम पुलिस का कहना है कि चोरी हुआ सामान राष्ट्रीय संपदा है और यह असंभव है कि इसका कोई खरीदार मिल सके। स्वीडिश पुलिस की नैशनल ऑपरेशंस डिपार्टमेंट की सदस्य मारिया एलियर का कहना है कि हो सकता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे बेचने की कोशिश हो और इसके लिए हमने इंटरपोल से संपर्क किया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामान बरामद करने के लिए ऑपरेशन चलाएंगे।

Related Posts

Leave a Reply