January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म व्यापार

कंपनी ने इन्हे 40 साल बाद भविष्य में भेज दिखाया कारनामा  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

साल 2006 में स्वीडन के रहने वाले हॉकन नोर्डक्विस्ट ने एक वीडियो और अपनी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर अपलोड की थीं। उसका दावा था कि वह भविष्य की यात्रा करके लौटा है। उसने बताया कि वहां उसकी एक बूढ़े व्यक्ति से मुलाकात हुई और वह शख्स कोई और नहीं बल्कि वह खुद था। हॉकन का कहना था कि वह 70 वर्षीय हॉकन से ही मिलकर लौटा है।

हॉकन नोर्डक्विस्ट ने बताया कि जब उसने अपने भविष्य से मुलाकात की तो उसे यकीन नहीं हुआ। हालांकि, उसके हाथ पर भी वैसा ही टैटू था जैसा उसने बनवा रखा था।  उसने उससे कुछ सवाल पूछे जिसका संतोषजनक जवाब मिलने के बाद ही उसे यकीन हुआ। उसने कहा कि सबूत के तौर पर उसने मोबाइल में अपने भविष्य के साथ तस्वीर भी ली और वीडियो भी बनाया। 

विशेषज्ञों का कहना है कि यह अभी भी शोध का विषय है। हालांकि, इससे जुड़े कई थ्योयरीज और कॉन्सेप्ट भी गढ़े जा चुके हैं। अल्बर्ट आइंस्टीन और नाथन रोसेन की एक थ्योरी के आधार पर
हॉकन नोर्डक्विस्ट की बातें सच भी हो सकती हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार वॉर्महोल के जरिए यह मुमकिन हो सकता है।

वॉर्महोल अंतरिक्ष और समय के बीच एक काल्पनिक पैसेज है। इसे भविष्य में जाने का शॉर्टकट भी कहा गया है। साल 1935 में अल्बर्ट आइंस्टीन और नाथन रोसेन जनरल रिलेटिविटी की थ्योरी के आधार पर इस कॉन्सेप्ट का विस्तार किआ था। उनका मानना था कि एक पुल के जरिए भविष्य में कम समय में ही पहुंचा जा सकता है।

वॉर्महोल के कॉन्सेप्ट की मानें तो हॉकन नोर्डक्विस्ट की बातें सच हो सकती हैं। मगर इसकी असलियत कुछ और ही है। गौरतलब है कि मेन्टलफ्लॉवस.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार हॉकन नोर्डक्विस्ट ने जो भी दावे किए वह महज फ्रांस की एक जीवन बीमा कंपनी AMF की मार्केटिंग स्ट्रैटिजी थी। कैंपेन का मकसद लोगों को यकीन दिलाना था कि अगर आप भी कंपनी की सेवा लेंगे और उनके बताए तरीके से जिंदगी जिएंगे तो आपका भविष्य भी सुनहरा होगा।

Related Posts

Leave a Reply