January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

फैंस के लिए खुशखबरी : छठें मूव के साथ दिखेगा विश्वविजेता सीना का नया अवतार

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स
जॉन सीना के चाहनेवालों के लिए खुसखबरी। जल्द ही जॉन सीना का नया अवतार नजर आने वाला है। 16 बार के डब्लूडब्लूई चैंपियन जॉन सीना कुछ अलग करने वाले हैं।  अब वह अपने प्रतिद्वंदी को चौकाने के लिए छठें मूव को लेकर आने वाले हैं। दरअसल जून में सीना ने एक ट्वीट किया था। सीना ने नया मूव लाने और उस पर काम करने को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसमें सीना ने लिखा था, “जैकी चेन सैंटर में हर दिन, दिन में 2 बार ट्रेनिंग कर रहा हूं। प्रोजेक्ट एक्स को लेकर बहुत उत्साहित हूं, लेकिन WWE को मिस कर रहा हूं। ट्रेनिंग के जरिए 5 Move of Doom में सुधार कर छठें मूव की तैयारी कर रहा हूं।”

चीन के शंघाई शहर में होने वाले लाइव इवेंट के दौरान वह अपने नए मूव का प्रदर्शन करेंगे। दरअसल रिंग में जॉन सीना सामने वाले खिलाड़ी को मजा चखाने के लिए पांच मूव्स का इस्तेमाल करते हैं। इन मूव्स में फ्लाइंग शोल्डरब्लॉक, सिटआउट हिप टॉस, साइड रिलीज स्पाइनआउट पावरबॉम्ब, फाइव नकल शफल और एटिट्यूड एडजस्टमेंट शामिल है। इन्हें फाइव मूव ऑफ डूम कहा जाता है। पांच मूव के बाद वह छठे मूव की तैयारी कर रहे हैं जिसका प्रदर्शन वह खुद 1 सितंबर को करेंगे। बता दें कि एक सितंबर से शुरू हो रहे लाइव इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, नाया जैक्स, साशा बैंक्स, एलेक्सा ब्लिस, जिंदर महल जैसे सुपरस्टार लोग हिस्सा ले रहे हैं।

Related Posts

Leave a Reply