February 21, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

2020 तक लिवर की बीमारी लेगी महामारी का रूप, बेहिसाब होगी मौत  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

एक नए शोध में यह खुलासा हुआ है कि 2020 तक प्रीमैच्योर डेथ्स के मामले में लिवर की बीमारी दिल की बीमारी से आगे निकल जाएगी। स्टडी के मुताबिक, 2020 तक लिवर डिजीज हार्ट डिजीज से आगे निकल जाएगी और इसके लिए ऐल्कॉहॉल और मोटापा जिम्मेदार है। यह भी माना जा रहा है कि ये डेथ्स प्रीमैच्योर होंगी। बता दे कि,  पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के मुताबिक, ब्रिटेन के लोग सिर्फ एक महीने में 2 बिलियन पौंड पब में जानें में खर्च कर देते हैं।

रिसर्च में शामिल साउथहैंपटन के प्रफेसर और लिवर एक्सपर्ट निक का कहना है,ये यंग और मिडिल एज के लोग हैं। मैंने दो-तीन हफ्ते पहले वार्ड का राउंड लगाया था तो देखा कि एक-तिहाई मरीज 40 साल के नीचे हैं। इस स्टडी के नतीजे के बाद शोधकर्ताओं ने सरकार से ऐल्कॉहाल के खिलाफ सख्त कदम उठाने की गुजारिश की है।

Related Posts

Leave a Reply