जल्द जुए के दम पर क़तर को पछाड़ सबसे महंगा जगह बनेगा मकाउ
कोलकाता टाइम्स
आनेवाले दिनों में सबसे महंगी जगह क़तर को पछाड़ आगे निकल जायेगा मकाउ। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जल्द ही मकाउ यह ताज अपने सर पहनने वाला है।अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे बड़े कसीनो हब में से एक मकाउ की अर्थव्यवस्था 2020 तक लगभग 98 लाख रुपये (प्रति व्यक्ति) पहुंच जाएगी। ऐसे करके मकाउ कतर को पछाड़कर नंबर वन हो जाएगा।
उस वक्त तक कतर की अर्थव्यवस्था लगभग 96 लाख रुपये प्रति व्यक्ति होगी। साउथ में स्थित यह जगह (मकाउ) कभी पुर्तगाली चौकी हुआ करती थी। फिर लगभग 20 साल पहले चीन के पास इसका कंट्रोल आया। तब से यह जगह मानों जुए के लिए मक्का बन गई। चीन में सिर्फ यही जगह है जहां पर कसीनो वैध हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप के तीन देश (लक्जमबर्ग, आयरलैंड और नॉर्वे) भी 2020 तक दुनिया की सबसे महंगी 10 जगहों में शामिल हो जाएंगे। वहीं अमेरिका तबतक लिस्ट में 12वें नंबर पर होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, हांगकांग और सिंगापुर की जीडीपी का भी विकास होगा।