कौन है वह जिनका ऑफर पाते ही जाह्ववी पहुँच गयी सदमें में
कोलकाता टाइम्स
एक नए एक्ट्रेस के लिए करण जोहर के बैनर तले फिल्म वह भी रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, अनिल कपूर जैसे दिग्वज कलाकारों के साथ खुसी से पागल होना तो स्वाभाविक है। कुछ ऐसा ही हल बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री जाह्ववी कपूर का। फिल्म तख्त में काम मिलने को लेकरजाह्ववी सदमे में घिर गयी है। बोनी कपूर और श्रीदेवी की पुत्री जाह्ववी कपूर ने फिल्म धड़क से डेब्यू किया है। तख्त उनके लिए दूसरी फिल्म होगी। जाह्नवी कपूर ने बताया कि फिल्म तख्त में काम करने का अवसर मिलने की बात सुनकर उन्हें शुरुआत में तो सदमा लग गया था और वह अभी भी सदमे में हैं।
जाह्नवी कपूर ने कहा, मैं खुद सदमे में हूं, अभी तक मुझे विश्वास नहीं हो रहा। मैं बहुत ही खुश हूं और खुद को बहुत ही सौभाग्यशाली मानती हूं कि करण जौहर ने मुझे उनकी इस फिल्म का भाग बनाया है। मैं अपने आप को रोक कर रखना चाहती हूं और चुपचाप काम करते रहना चाहती हूं। और अच्छा काम करने की आशा रखती हूं।