50 % गिरी सब्जियों की आयात, दुगनी कीमत, पड़े सब्जी के लाले
कोलकाता टाइम्स
पंजाब, हरियाणा व यू.पी. सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से किसानों की नकदी फसलों को काफी अधिक नुक्सान हुआ है। इस कारण बाहरी राज्यों की सब्जियां हिमाचल की मंडियों में नहीं पहुंच रही हैं। बताया जा रहा है कि सब्जियों की सप्लाई में इन दिनों 50 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। हिमाचल में औसतन 20,000 टन सब्जियां व फल आदि की सप्लाई बाहरी राज्यों से होती है लेकिन गत कुछ दिनों से 8000 से 10,000 टन सब्जियों भी मंडियों में नहीं पहुंच रही हैं।