चौंका देगा सीधी-साधी ‘गूंजा’ की बेटी का ग्लैमरस अंदाज
कोलकाता टाइम्स
1982 में रिलीज हुई ‘नदिया के पार’ एक ऐसी ही फिल्म है जिसे 35 साल बाद सिर्फ वयस्क ही नहीं कई युवा भी फिल्म के गाने ‘कौन दिशा में लेके’ गुनगुनाते नजर आ जाएगा। ‘नदिया के पार’ में मशहूर एक्टर सचिन पिलगांवकर और साधना सिंह लीड रोल में नजर आए थे। गांव की माटी पर बनी इस सिंपल फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा। साथ ही साथ चन्दन और गूंजा की जोड़ी को भी खूब प्यार दिया। 35 साल बाद गूंजा यानी ‘साधना सिंह’ के जीवन में कई बदलाव आ चुके हैं। उनकी एक बेटी भी है जो कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। आखिर कौन है साधना सिंह की बेटी, आइए जानते हैं।
नदिया के पार’ से एक्टिंग डेब्यू करने के बाद साधना सिंह ने ‘पिया मिलन’, ‘सुर संगम’ जैसी फिल्मों और ‘घर जमाई’ व ‘किस देश में है मेरा दिल’ जैसे सीरियल्स में भी काम किया। वे हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मुक्काबाज’ में भी नजर आई थीं। साधना सिंह ने फिल्म प्रोड्यूसर राजकुमार शाहाबादी से शादी की है। इस कपल का एक बेटा और एक बेटी है।
साधना सिंह की बेटी का नाम शीना शाहाबादी है। शीना एक बॉलीवुड फिल्म में लीड रोल में नजर आई थी। क्या आपको वो फिल्म याद आई? चलिए हम याद दिला देते हैं।
2009 में फिल्म ‘तेरे संग’ आई थी। फिल्म में शीना ‘मेरा पहला पहला प्यार (एमपी3) फेम रुस्लान मुमताज के साथ लीड रोल में थी। शीना ने ‘तेरे संग’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वो ‘आई मी और मैं’ व ‘रक्त’ जैसी हिंदी फिल्मों के साथ ही कुछ तेलुगू फिल्में भी कर चुकी है। 1986 में जन्मी शीना अब 32 साल की हो चुकी है। तेरे संग’ रिलीज होने के बाद खुलासा हुआ था कि शीना ने वैभव मोहिते से शादी की थी। हालांकि काफी वक्त पहले ही उनका तलाक भी हो गया था। शीना ने इसे एक खराब शादी करार दिया था।