June 30, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

भ्रष्टाचार में शामिल यह पाकिस्तानी बल्लेबाज हुआ 10 साल के लिए बैन

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स  

स्पॉट फिक्सिंग और भ्रष्टाचार साबित होने पर पाकिस्तानी बल्लेबाज नासिर को 10 साल के लिए बाण कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लिया। उसपर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) ट्वंटी-20 टूर्नामेंट में यह आरोप लगे थे जिसे भ्रष्टाचार रोधी न्यायाधिकरण ने सही पाया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए जमशेद ने करियर में 48 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और दो टेस्ट खेले हैं। उन्हें इससे पहले फरवरी 2017 में पीसीबी के भ्रष्टाचार रोधी नियमों का उल्लंघन करने के लिए भी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निलंबित किया गया था जबकि दिसंबर में फिर एसीयू के साथ जांच में सहयोग नहीं करने पर एक वर्ष के लिए निलंबित किया गया था।

पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफाजुल रिजवी ने बताया कि जमशेद की स्पॉट फिक्सिंग मामले में अहम भूमिका थी। नासिर ने पीएसएल के पहले दो संस्करणों में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन गत वर्ष ट्वंटी-20 लीग में हुई स्पॉट फिक्सिंग में उनकी बड़ी भूमिका साबित हुई थी। बल्लेबाज शारजिल खान और खालिद लतीफ को भी स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्पता के लिए 5-5 वर्ष के लिए निलंबित किया गया है जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान को 12 महीने और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज को 2 महीने के लिए निलंबित किया गया है।

Related Posts

Leave a Reply