संजोये नहीं, ऐसे करें शादी के जोड़े का फिर इस्तेमाल
अक्सर शादियों में बेष कीमती जोड़े का इस्तेमाल होता है। लेकिन शादी बीतते ही वह जोड़ा पहुंच जाता है वॉर्डरोब में। सालों साल वहां पड़ा रहता है। लेकिन इस्तेमाल में नहीं आता। इतने महंगे लहंगे को वॉरड्रोब में बंद रखने की बजाए उसे क्रिएटिव तरीकों से फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं।
दुपट्टे का यूज : लहंगे के हेवी वर्क वाले दुपट्टे को बेहद सिंपल सलवार कमीज के साथ पहन सकती हैं। इससे आपका सिंपल
स्कर्ट संग ब्लाउज : दुपट्टे की ही तरह आप चाहें तो लहंगे की ब्लाउज को भी किसी सिंपल साड़ी या स्कर्ट के साथ मैच कर पहन सकती हैं जिससे आपका एक नया लुक तैयार हो जाएगा। आप चाहें और आपको कंफर्टेबल महसूस हो तो लहंगे की ब्लाउज को किसी फ्लेयर्ड स्कर्ट या प्लाजो के साथ भी पहन सकती हैं।
शर्ट संग लहंगा : दुपट्टे और ब्लाउज के बाद बारी आती है लहंगे गी। अपने ब्राइट और हेवी लहंगे को किसी हेवी टॉप या ब्लाउज की बजाए सिंपल शर्ट के साथ पहनें। यकीन मानिए आपका लुक तुरंत ही बेहतरीन हो जाएगा।
अक्सेसरीज : शादी के जोड़े को रीयूज करते वक्त अक्सेसरीज का ध्यान रखना जरूरी है। किसी ट्रेंडी चोकर या लेयर्ड नेकलेस के साथ अपनी इन ड्रेसेज को पहनें तो आपका लुक बिलकुल बदल जाएगा।