July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

अपने बेहतरीन प्रदशन से पुनिया बनेंगे 3 करोड़ के मालिक

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स   

अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण अब बजरंग हुए तीन करोड़ के मालिक। हरियाणा सरकार ने पहलवान बजरंग पूनिया को तीन करोड़ के नकद इनाम से सम्मानित करने की घोषणा की है।बजरंग पूनिया को यह इनाम अठारहवी एशियन गेम्स में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने पर दिया जा रहा है। इस बात की जानकारी हरियाणा स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने अपने ट्विटर हैंडल पर बजरंग पूनिया को गोल्ड मेडल की बधाई देते हुए दी है।
उन्होंने अपने ट्वीटर में लिखा है कि, एशियन गेम्स 2018 में कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने के लिए पहलवान बजरंग पूनिया को बधाईयां। हरियाणा सरकार उनको तीन करोड़ के कैश अवार्ड से सम्मानित करेगी। वहीं प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी बजरंग पूनिया की इस सफलता की सराहना करते हुए उन्हें जीत की बधाई दी है।
गौरतलब है कि, सोनीपत जिले के रहने वाले पहलवान बजरंग पूनिया 18 अगस्त को शुरू हुए एशियन खेलों में दमखम दिखा रहे हैं। एशियन खेलों के दूसरे दिन रविवार को पुरुषों के 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता के फाइनल में जापान के दाइजी ताकातानी को 11-8 ये हराया है।

Related Posts

Leave a Reply