July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पाक मीडिया को आज़ाद कर पीएम इमरान ने किया पाकिस्तान की छवि सुधराने की पहल

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

पाक पीएम इमरान खान ने मीडिया को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत प्रधानमंत्री खान ने मीडिया को स्वतंत्र कर दिया है। 17 अगस्त को उन्होंने पीएम पद की शपथ भी ली। शपथ लेने के साथ ही साथ उन्होंने शासन पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कवायद प्रारंभ दी है। मसलन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सरकारी मीडिया पर लगे प्रतिबंधों को वापस ले लिया है। यहीं नहीं उन्होंने पाकिस्तान टीवी और रेडियो पर भी लगी सेंसरशिप को खत्म कर दिया है।

बता दे कि, पाकिस्तान चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा सीटें लाकर पहली बार सत्ता में आई है इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ। सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि हमारी सरकार ने सारी सरकारी मीडिया को पूरी तरह स्वतंत्रता कर दिया है। यही नहीं इमरान सरकार ने आगे तीन और बड़े बदलाव करने के संकेत दिए हैं। जाहिर तौर पर पाकिस्तान सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है कि ताकी सरकार इनका इस्तेमाल पाकिस्तान की छवि सुधारने के लिए कर सके।

Related Posts

Leave a Reply