पदक विजेता दुष्मंत की बिगड़ती तबियत देख थम गया लोगों का दिल
इस भारतीय खिलाडी को स्टेज पर एशियाई मैडल हाथ में लेते ही गिरता देख लोगों का दिल थम सा गया। उन्हें तुरंत स्ट्रेचर पर ले जाया गया। दुष्मंत ने 18वें एशियाई खेलों के छठे दिन नौकायन में पुरुषों की लाइटवेट एकल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता। उन्होंने फाइनल में स्पर्धा को समाप्त करने में 7 मिनट और 18.76 सेकेंड का समय निकाला। मेडल सेरेमनी के लिए जब वह स्टेज पर चढ़े तो अचानक गिर गए। वहां मौजूद लोग दुष्यंत को देखकर घबरा गए।
इंचियोन में 2014 में हुए एशियाई खेलों में इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी ह्यूनसु पार्क ने जीता। उन्होंने 7 मिनट और 12.86 सेकेंड का समय लिया। फिल्हाल मौजूदा समय में चल रहे एशियाई खेलों में भारत के अबतक 21 पदक हो चुके हैं।