बेबी बम्प ने खोला राज: प्रेगनेंसी ही थी नेहा-अंगद की जल्दबाज़ी में शादी का कारण
कोलकाता टाइम्स
आखिर खुल गया बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी की जल्दबाजी में की शादी का राज। शादी के तीन महीने नहीं बीते और नेहा अपने बेबी बम्प के साथ नज़र आई। बता दे कि, इसी साल दोनों 10 मई को शादी के बंधन में बंधे है। हाल ही में नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर पति अंगद के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह बेबी बंप में नजर आ रही हैं। जिससे यह बात साफ हो गयी है कि, शादी से पहले ही नेहा प्रेग्नेंट थी। और इसे छुपाने के लिए ही दोनों ने जल्दबाज़ी में शादी की।
इंस्टाग्राम में शेयर फोटो में अंगद और नेहा काफी खुश नजर आ रहे हैं। हालाँकि नेहा और अंगद ने शादी करने के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि नेहा प्रेग्नेंट हैं लेकिन अंगद लगातार इन खबरों को नकारते आए। खबरों के मुताबिक अंगद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘नेहा की प्रेग्नेंसी की खबर झूठी है। जब भी हम फैमिली प्लानिंग करेंगे, तब सबसे पहले मैं मीडिया को इस बारे में बताऊंगा।