भूल जाइये 4जी-5जी, एलईडी बल्ब की लाईफाई प्रकाश तरंगों से भी तेज दौड़ाएगी इंटनेट को
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स
कभी इसकी गति मिलती है कभी नहीं पर इंटरनेट पागल लोगों को वाईफाई तो चाहिए। वह भी तेज चाहिए। इसीलिए देश में एलईडी के सहारे इंटरनेट चलाने की तैयारी हो रही है। अब आप सोच रहे हैं कि इस अजीब तरीके से भला तेज इंटरनेट कैसे मिलेगा? तो जनाब आपको बता दें कि एलईडी बल्ब आधारित इस नई तकनीक से 10 जीबी प्रति सेंकेंड तक की चौंकाने वाली इंटरनेट स्पीड हासिल होने के दावे हैं, जो दुनिया में सबसे तेज होगी।
कहां 4जी स्पीड से संतुष्ट न होने वाले यूजर्स अब तक 5जी की आस लगाए बैठे थे वहां अब आने वाले समय में भारत में लोगों को ये अनोखी सुपर फास्ट इंटरनेट सर्विस मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस तकनीक का नाम है लाई फाई। दावा है कि इससे चलने वाले इंटरनेट की स्पीड 4जी की तुलना में 100 गुना अधिक तेज होगी। जिसका सीधा मतलब है कि लाई फाई पर इंटरनेट 10 जीबी प्रति सेकेंड की स्पीड से कहीं भी पहुंच सकेगा। हाल ही में केंद्र सरकार के सूचना और तकनीकि मंत्रालय ने बताया है कि एक योजना के अंतर्गत उन्होंने लाईफाई तकनीक पर चलने वाले इंटरनेट का सफल प्रयोग किया है।
लाईफाई तकनीक पूरी तरह से एलईडी बल्बों की प्रकाश तरंगो यानि लाइट स्पेक्ट्रम का प्रयोग करती है। इस तकनीक के आधार पर कुछ किलोमीटर के दायरे में 10 जीबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट को प्रसारित किया जा सकता है। इस टेक्नोलॉजी के अंतर्गत न ब्रॉडबैंड, न वाईफाई, न फाइबर ऑप्टिकल केबल और न ही 4जी की जरूरत होती है। इस तकनीक में इंटरनेट डेटा एलईडी की प्रकाश तरंगो पर ही तेज गति से यात्रा करता है।