July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

नहीं रहे पूर्व क्रिकेटर व पत्रकार गोपाल बोस, कभी थे टीम को विश्व चैंपियन बनाने की सीढ़ी   

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर गोपाल चंद्र बोस को रविवार को इंग्लैंड में निधन हो गया। वह स्वास्थ्य की समस्या से परेशान थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज बोस रोचक शॉट्स खेलने कोल लेकर काफी मशहूर थे। उन्होंने भारतीय टीम के लिए सिर्फ एक ही एकदिवसीय मैच खेला था। इसके अलावा उन्होंने 1973 में श्रीलंका के खिलाफ एक अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने 73 और 17 रन बनाए थे। उन्होंने 78 प्रथम श्रेणी मैचों में 3,757 रन बनाए थे और ऑफ स्पिनर के तौर पर 72 विकेट अपने नाम किए थे।
21 साल की उम्र में उन्होंने बिहार के खिलाफ घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया। अपने डेब्यू मैच में बल्ले से कमाल न दिखा पाने वाले बोस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। दिपील ट्रापी में ईस्ट जोन से खेलते हुए उन्होंने साउथ जोन के खिलाफ अपना पहला शतक जमाया। इसके बाद ईरानी ट्राफी में शानदार प्रदर्शन के साथ उन्हें श्रीलंका के खिलाफ एक अनाधिकारिक मैच में चुना गया। सुनील गावस्कर के साथ खेलते हुए बोस ने शानदार 104 रन बनाए और भारत के ऊपर हार के खतरे को टाल दिया। क्रिकेट से संन्यास के बाद बोस ने पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। बंगाल के समाचार पत्र आजकल के लिए उन्होंने लिखना शुरू किया। बोस ने भारत की अंडर-19 टीम के साथ 2007-2008 में मैनेजर के रूप में काम किया था। इसके बाद वह सीएबी के कोच तौर पर काम करते रहे। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी गोपाल बोस को साल 2015-16 के कार्तिक बोस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा था।

Related Posts

Leave a Reply