January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म व्यापार

जहाज में रखे फ्रिज बदलने की कीमत 152 करोड़ ! 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए प्रयोग किए जाने विशेष विमान ‘एयर फोर्स वन’ में लगे दो रेफ्रिजरेटरों को बदला जाना है। जाहिर है कि इन दिनों अमेरिका में ये पद डोनाल्‍ड ट्रंप के पास है तो उनके प्रशासन ने इसके लिए विमान और उसके कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी बोइंग से 152 करोड़ रुपए का समझौता किया है। बोइंग ने 1990 में पहली बार राष्ट्रपति के प्रयोग के लिए एयर फोर्स वन विमान बनाया था। इसके बाद से अब तक इनमें लगे रेफ्रिजरेटरों को नहीं बदला गया है। नियमानुसार इस विमान में लगे पांच रेफ्रिजरेटरों में करीब तीन हजार प्लेट भोजन रखने की क्षमता होनी चाहिए।

पिछले साल दिसंबर के महीने में अमेरिकी वायु सेना ने पांच में से दो रेफ्रिजरेटर को बदलने के लिए बोइंग के साथ करार पूरा किया था। वैासे इस बारे में ध्‍यान देने वाली बात ये है कि राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ट्रंप ने एयर फोर्स वन की कीमत पर सवाल उठाते हुए वायुसेना को बोइंग से किए करार को रद करने को कहा था। तब वायुसेना की प्रवक्ता ने कहा था कि विमान में लगे उपकरणों ने ठीक से काम करना बंद कर दिया है, इसलिए इसका बदला जाना जरूरी है। वहीं एक सलाहकार ने बताया था कि विमान को सुरक्षित रखने के लिए सेना की जरूरतें अधिक हैं। इसके कारण विमान में विशेष उपकरण लगे हैं, जिनकी कीमत अधिक है

Related Posts

Leave a Reply