July 5, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

डिस्पोजेबल है, जनाब… कॉन्टैक्ट लेन्स बहा खड़ा कर दिया 20,000 किलो कूड़ा 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

चाहे चाय कॉफी के कप हों या फिर सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाले दस्ताने, आज के समय में सब डिस्पोजेबल है। यही हाल कॉन्टैक्ट लेन्स का भी है। एक ही लेन्स को बार बार इस्तेमाल करने की जगह अब लोग डिस्पोजेबल लेन्स लगाना बेहतर समझते हैं। जाहिर है, इनका रखरखाव नहीं करना पड़ता है। इनकी सफाई पर ध्यान नहीं देना पड़ता है। अगर लगाते हुए ये हाथों से फिसल जाएं, तो ढूंढने की भी जरूरत नहीं। क्योंकि ये पानी में घुल जाते हैं, इसलिए वॉशबेसिन में बस पानी चला देना ही काफी होता है।
एक बार इस्तेमाल करने के बाद जब इन्हें बदलने की बारी आती है, तब भी लोग यही करते हैं. या तो इन्हें टॉयलेट में फ्लश कर देते हैं या पानी में बहा देते हैं। घर में इनसे कूड़ा जमा नहीं होता, इसलिए ये काफी सहूलियत भरा लगता है। लेकिन सागरों में इनसे जितना कूड़ा जमा हो रहा हैं, वो हैरान करने वाला है. अमेरिका में कॉन्टैक्ट लेन्स पर शोध कर रहे वैज्ञानिकों का कहना है कि अकेले अमेरिका में ही हर साल कॉन्टैक्ट लेन्स के कारण 40 करोड़ टूथब्रश के बराबर प्लास्टिक का कूड़ा जमा हो रहा है। और क्योंकि ये पानी में घुल सकते हैं, ऐसे में ये समुद्रों में माइक्रोप्लास्टिक की मात्रा को तेजी से बढ़ा रहे हैं। प्लास्टिक की किसी भी कण को तब माइक्रोप्लास्टिक कहा जाता है जब उसका व्यास पांच मिलीमीटर से कम होता है।

साथ ही रिसर्च के नतीजे बताते हैं कि कॉन्टैक्ट लेन्स इस्तेमाल करने वाले 15 से 20 फीसदी लोग इन्हें टॉयलेट या सिंक में बहाते हैं। सीवेज के साथ ये वॉटर वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचते हैं। यहां ये छोटे छोटे कणों में जरूर टूट जाते हैं लेकिन विघटित नहीं हो पाते हैं।

सीवेज के पानी से खाद बनाने का काम भी किया जाता है। इसका मतलब है कि लेन्स का प्लास्टिक खाद में और वहां से खेतों की जमीन और फिर हमारे खाने के अंदर पहुंच जाता है। इसके अलावा जब सीवेज के पानी को समुद्र में बहाया जाता है, तो मछलियां और छोटे समुद्री जीव इस प्लास्टिक को खाना समझ कर खा लेते हैं। इस तरह से ये खाद्य श्रृंखला में पहुंच जाता है। जब इंसान मछली खाते हैं, तो ये प्लास्टिक उनके शरीर के अंदर भी पहुंच जाता है।

Related Posts

Leave a Reply