सिर्फ यहीं देख सकते हैं दुर्लभ लाल कान वाले हाथी
कोलकाता टाइम्स
हाथी तो आपने देखा ही होगा। लेकिन क्या कभी लाल काल वाला हाथी देखि है ? अगर देखने की छह है तो आपको जाना पड़ेगा भारत के जिम कार्बेट नेशन पार्क में। सिर्फ यहीं आपको लाल कण वाला हाथी देखने को मिल सकता है। दरसल सभी हाथियों के कान लाल नहीं होते बल्कि प्राकृतिक रंजकता यानि नेचुरल पिगमेंटेशन की वजह से उनके कान लाल हो जाते हैं।
और पढ़ें : जीवन बदल सकता हैं चंद्रकांत मणि की बूंद
एशियाई नर हाथी जिसे समूह से अलग हो कर अकेले ही घूमने की आदत होती है, कभी कभी लाल कानों के साथ दिखते हैं क्योंकि हाथियों के कान स्वाभाविक रूप से लाल नहीं होते। लाल कान वाले हाथियों की प्रजाति विलुप्त होने के कगार पर है। हर हाथी के कान लाल रंग के नहीं होते हैं। इसमें जगह और प्रकृति का भी बड़ा योगदान होता है।