गजब : मेहमानों ने नहीं मानी दुल्हन की कॅश की शर्त तो जोड़े ने कर दी शादी ही कैंसिल
शादी-ब्याह में मेहमान क्या तोहफा देंगे यह उनपर निर्भर करता है। दूल्हा-दुल्हन को पसंद आये ना आये वह गिफ्ट उन्हें लेना ही पड़ता है। लेकिन अगर ऐसी कोई शादी हो जिसमें दूल्हा-दुल्हन मेहमानों के सामने उनके लिए क्या गिफ्ट लाये इसकी शर्त रखे तो क्या कहेंगे ? शर्त तक तो फिरभी समझ आता है लेकिन शर्त ना मैंने पर शादी ही तोड़ दे तो!
आपको जानकर हैरानी होगी वास्तब में कनाडा की रहने वाली सुसेन ने ऐसा ही किया। उसकी शादी की पार्टी में आए दोस्त और मेहमानों ने उसे तोहफे में कैश देने से इनकार कर दिया, इसलिए उसने अपनी ग्रेंड मैरिज की कैंसिल कर दी. इस शादी को कैंसिल करने की घोषणा लड़की की कजिन ने सोशल मीडिया पर की। इसके बाद ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सुसेन ने अपनी लव स्टोरी के बारे में लिखा…’हमारी मुलाकात 14 साल की उम्र में हुई थी। 18 की उम्र में उसने मेरी अंगुली में अंगूठी पहनाई। 20 की उम्र में मैं मां बनी और फिर हमने जिंदगी भर साथ रहने के लिए शादी का फैसला किया। अपनी शादी के लिए 15 हजार डॉलर इकट्ठे भी कर लिए. लेकिन उन्हें अपनी शादी समारोह को और बड़े स्तर पर आयोजित करने के लिए 60 हजार डॉलर की जरूरत थी। इसके लिए उन्होंने रिश्तेदारों से कहा, कि वह उन्हें तोहफा देने की बजाए कैश दें। लेकिन उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने ऐसा नहीं किया।
हालांकि, शादी टूटने से दुखी सूसन अपना दिल बहलाने के लिए अब दो महीने की लंबी छुट्टियों पर साउथ अमेरिका जाने वाली हैं।