निवेश करने से रोकता है यह हिस्सा
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स
अक्सर देखा गया है बड़े-बड़े व्यापारी भी व्यापार में निवेश करने से पहले डरते हैं। जबकि वर्षों से वह इस काम को करते आ रहें हैं। अब कहेंगे इसमें कौन सी नयी बात ? उन्हें जोखम दिख रहा हो इसलिए निवेश से दर रहे हैं। जी नहीं ऐसा बिलकुल नहीं वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है, दरसल हमारे मष्तिष्क का एक हिस्सा हमारे ऊपर इस डरको हावी करता है।
वैज्ञानिकों ने मस्तिष्क में ऐसे भागों की पहचान की है जो लोगों को स्टॉक खरीदने से सावधान करते हैं। एक अध्ययन में कहा गया है कि लम्बी अवधि में होने वाले लाभ की अपेक्षाओं के बावजूद कई लोग निवेश के जोखिमपूर्ण रूपों को अपनाने से क्यों संकोच करते हैं। जर्मनी में बोन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक अभिनव तरीके से सामाजिक आर्थिक, मनोवैज्ञानिक और तंत्रिका विज्ञान डाटा इकट्टा किया। उन्होंने 29 से 50 साल के कुल 157 पुरुषों से संबंधित विषयों की जांच की। जर्नल साइंटिफिक रिपोटर्स में प्रकाशित इस अध्ययन में पाया गया है कि ‘‘इंटीरियर इंसुलर’’ के कॉर्टिकल भाग उन लोगों के बीच अधिक सक्रिय है जो स्टॉक कारोबार नहीं करते हैं।