January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

खुली इमरान का पोल: कर्ज से दबे पाकिस्तान का पीएम घर जाने के लिए करता है हेलीकॉप्टर की सवारी

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

कहते हैं हाथी के दांत खाने को और दिखने को कुछ और होता है। यह मुहावरा पाक के प्रधानमंत्री इमरान खाक न पर बिलकुल फिट बैठता दिख रहा है।  एक तरफ मंत्रियों पर होने होने वाले सरकारी खर्च की कटौती की जा रही वहीं खुद पाक पीएम अपने घर जाने के  हैं लिए भी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं।    
बता दे कि, चीन के दिए कर्ज और अमेरिकी मदद से चल रही पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान की खर्च का हिसाब पाक की अर्थनीति पर कोड़े बरसाने जैसा है। दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हेलिकॉप्टर से घर जाने को लेकर चर्चा का विषय बन चुके हैं। उनपर जनता के पैसे की फिजूलखर्ची का आरोप लग रहा है। 18 अगस्त को ही इमरान खान ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी लेकिन इमरान अपने इस वादे को बहुत जल्दी भूल गए। वह पीएम आवास से बानी गाला स्थित अपने घर हेलिकॉप्टर से ही जाते हैं।
इसपर जब सूचना मंत्री का कार्यभार संभाल रहे फवाद चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने चौंकानी वाली बात बताई। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि पीएम आवास से घर जाने तक के लिए पीएम जिस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं, उसमें सिर्फ 55 पाकिस्तानी रुपये प्रति किमी का खर्च आता है। जबकि रोड से जाने में इससे ज्यादा खर्च आता है। लेकिन सोशल मीडिया पर इमरान के हेलिकॉप्टर से जाने और फवाद के इस बयान के बाद से काफी मजाक बनाया जा रहा है।

Related Posts

Leave a Reply