January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular

चेतावनी : जल्द थाईलैंड की होगी जल समाधी

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स

पर्यावरण संकट से बचाने के लिए लगातार जूझ रहे थाईलैंड के लिए एक बहुत ही बुरी खबर है।थाईलैंड की राजधानी बैंकाक एक दशक में आंशिक रूप से पानी में डूब जाएगा।  मौसम से जुड़ी एक गंभीर चेतावनी में यह बात कही गयी है। वर्तमान में राजधानी हर वर्ष एक से दो सेंटीमीटर डूब रहा है और निकट भविष्य में भीषण बाढ़ का खतरा है।” एएफपी के मुताबिक बैंकाक में संयुक्त राष्ट्र के अगले जलवायु सम्मेलन की तैयारी के लिए मंगलवार से बैठकों का दौर शुरू हो रहा है।

तापमान बढ़ने, मौसम के असामान्य पैटर्न के समय के साथ और बदतर होने की आशंका जतायी गई है। इससे सरकारों पर 2015 की पेरिस जलवायु संधि को अमली जामा पहनाने का दबाव और बढ़ गया है। यह चेतावनी सच मणि जारी है क्यूंकि एक समय में दलदली जमीन पर बसा बैंकाक समुद्र स्तर से महज डेढ़ मीटर यानी पांच फुट की ऊंचाई पर स्थित है और इसी वजह से समुद्र का जल स्तर बढ़ने से इस शहर को सबसे अधिक खतरा बताया जा रहा है।
ग्रीनपीस के तारा बुआकामसरी ने कहा, “विश्व बैंक की रपट के मुताबिक भारी बारिश, मौसम के पैटर्न में बदलाव के कारण 2030 तक बैंकाक का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा जलमग्न हो जाएगा।  थाईलैंड की खाड़ी के निकट के समुद्र चार मिलीमीटर प्रतिवर्ष की दर से ऊपर उठ रहे हैं।

Related Posts

Leave a Reply