February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

गंजा होने के कगार पर खड़ी छात्र ने कर ली खुदखुशी, पार्लर से करवाया था हेयर ब्यूटी ट्रीटमेंट 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

सुंदर दिखने की चाहत में अपना हेयर स्टाइल चेंज करवाना इतना भरी पड़ा की एक लड़की ने अपनी जान ले ली। पार्लर में ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाना आजकल एक आम बात हो गयी है। ऐसे ही यहां एक लडक़ी ने अपना हेयर स्टाइल चेंज करवाया लेकिन ये हेयर स्टाइल उसकी मौत का कारण बन गया। बीबीए स्टूडेंट नेहा गंगमा ने स्थानीय ब्यूटी पार्लर में अपने बाल सीधे करवाए थे। कुछ  ही दिनों में नेहा के बाल झडऩे शुरू हो गए। इसी से वे टेंशन में आ गई और उसने आत्महत्या कर ली।

नेहा की मां श्याला ने पुलिस को बताया, नेहा ने फोन करके उन्हें बताया कि उसके बाल लगातार झड़ रहे हैं। वह गंजी होने के कगार पर थी। इस परेशानी की वजह से वह अपने कॉलेज भी नहीं जाना चाहती थी। हेयर ट्रीटमेंट कराने के बाद से उसकी त्वचा में ऐलर्जी भी हो गई थी। वह अपने बाल किसी धर्मस्थल पर दान करके गंजी होना चाहती थी।  लेकिन बीच वह इतना परेशान हो गयी की 28 अगस्त को पीजी हाउस से लापता हो गई। घरवाले की शिकायत के बाद 1 सितंबर को पुलिस को नेहा का शव लक्ष्मण तीर्थ नदी के पास म‍िला। पुलिस ने ब्यूटी पार्लर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Related Posts

Leave a Reply