हॉलीवुड के इस फिल्म में बॉलीवुड स्टाइल में दीपिका का डांस तड़का
कोलकाता टाइम्स
हॉलीवुड में बॉलीवुड हीरोइनों का दौर निकल पड़ी है। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जल्द ही हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विन डीजल के साथ ‘xXx’ सिरीज की फिल्म में दिखाई देंगी। फिल्म के निर्देशक डीजे करुसो ने इस जानकारी पर मोहर लगा दी। हालाँकि कयास है वह इस फिल्म में बॉलीवुड स्टाइल मं आइटम डांस करती दिखेंगी। ये फिल्म ‘xXx’ सिरीज की चौथी फिल्म ‘xXx’ 4 होगी। इस फिल्म में चीन के जाने – माने गायक रॉय वैंग भी दिखाई देंगे। उन्होंने ट्वीटर के जरिए इस फिल्म में काम करने की जानकारी दी।
बता दे, xXx : Return of Xander Cage फिल्म के जरिए बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस साल के मई में फिल्म के निर्देशक डीजे करुसो ने कहा था कि वो अपनी फिल्म में एक बॉलीवुड स्टाइल में डांस नम्बर डालना चाहते हैं और इस गाने की शूटिंग दीपिका पादुकोण पर करना चाहते हैं। ऐसे में इस फिल्म में दीपिका के होने के कयास पहले से लगाए जा रहे थे।