कोलकाता टाइम्स
अक्सर मेट्रो सिटीज में लोगों के पास वक्त की कमी होती है जिसकी वजह से ऐसे कई काम होते हैं जो या तो रह जाते हैं या फिर देर से होते हैं। इन्हीं कामों में से एक काम है कपड़े धोने का। वक्त की कमी के कारण अक्सर लोग अपने कपड़ों को रात में धो कर सुखाने के लिए डालते हैं लेकिन ऐसा करने से आप मुसीबत में पड़ सकते हैं।
दरअसल चाइनीज़ वास्तु यानी फेंगशुई के मुताबिक़ अगर आप अपने कपड़ों को रात में धोकर सुखाते हैं तो ऐसा करने से आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। चाइनीज़ फेंगशुई के मुताबिक़ रात को कपडे सुखाना अशुभ माना जाता है और ऐसा करने से आप अपनी मुसीबत बढ़ा लेंगे। दरअसल फेंगशुई में ऐसा माना जाता है कि सूरज की रोशनी में कपडे सुखाने से कपड़ों में से नकारात्मक शक्ति निकल जाती है और कपड़ों में एक नई ऊर्जा का प्रवाह होता है। लेकिन जब आप रात को अपने कपड़े सुखाते हैं तो चाँद की रौशनी में कपड़ों में से नकारात्मक ऊर्जा नहीं निकल पाती है।
ऐसा भी माना जाता है की सूरज की रोशनी में जब कपडे सुखाए जाते हैं तो उनमें से सभी कीटाणु और हानिकारक जीव नष्ट हो जाते हैं लेकिन रात को जब हम कपड़े सुखाते हैं तो सूरज की गर्मी ना मिलने की वजह से कपड़े सूख तो जाते हैं लेकिन उनमें से हानिकारक जीव नहीं नष्ट होते जो आगे चलकर हमारे शरीर में कई घातक बीमारियों को जन्म देते हैं।