निजाम की बेशकीमती हीरों का सामान ले उड़े चोर, लचर सुरक्षा व्यवस्था ने की मदद
कोलकाता टाइम्स
चोरों ने निजाम के बेशकीमती रत्न जड़ित सोने का टिफिन बॉक्स, चाय का कप, चम्मच और तश्तरी पर हाथ साफ कर दिया। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित निजाम के संग्रहालय से ऐतिहासिक महत्व के बेशकीमती चोरी हो गये हैं। पुलिस से मिले ख़बरों के अनुसार, निजाम की पुरानी हवेली स्थित संग्रहालय को रविवार रात ताला लगाकर बंद किया गया था। संग्रहालय के अधिकारियों के अनुसार टिफिन बॉक्स पर दुर्लभ हीरे जड़े हुए थे।
चोरी हुई ऐतिहासिक धरोहर का वजन लगभग तीन किलोग्राम है। सभी ऐतिहासिक महत्व का सामान वर्ष 1936 में हैदराबाद के अंतिम निजाम मीर उस्मान खान (सप्तम) को उनके शासनकाल की सिल्वर जुबली के मौके पर उपहार स्वरूप भेंट किया गया था।
पुलिस के अनुसार चोर संग्रहालय के प्रथम तल पर स्थित झरोखों से इमारत में घुसे। संग्रहालय की इमारत 19वीं शताब्दी की बनी हुई है। पुलिस का मानना है कि संग्रहालय की लचर सुरक्षा व्यवस्था के कारण चोर बिना किसी परेशानी के बहुमूल्य सामान को ले जाने में सफल हुए।