June 30, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

दुकान लूटने आये चोर की लुढ़क गयी पैंट, भागा उलटे पैर 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

आपके सामने कोई बन्दुक ताने खड़ा हो तो आपकी हालत कैसी होगी ? जाहिर है डर और टेंशन से बोलती बंद हो जाएगी। लेकिन कुछ ऐसी ही हालत में एक चोर को सामने बन्दुक ताने देख भी लोगों के ठहाके छूटने लगे। वजह थी चोर की पैंट। अमेरिका के कोलराडो में पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। इसमें एक चोर ई सिगरेट बेचने वाले स्टोर में चोरी के इरादे से घुसा, लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ जिससे चोरी करना तो दूर बेचारे चोर को अपना पैंट संभाल उल्टे भागना पड़ा।

ये मामला अमेरिका में कोलराडो के ऑरोरा का है। एक ई-सिगरेट बेचने वाले स्टोर के सामने एक शख्स आया। वह पहले तो यहां वहां घूमता रहा, फिर वह अंदर दाखिल हुआ। उसने सिर पर टोपी और आंखों पर सनग्लासेस चढ़ा रखे थे। काउंटर पर एक महिला अटेंडर मौजूद थी। चोरी करने के इरादे से घुसे शख्स ने बिना कुछ कहे, उस महिला के सामने गन निकाल ली। वह कुछ समझ पाती, उससे पहले ही उसने गन को काउंटर पर रखना चाहा, लेकिन यहीं उससे हड़बड़ाहट में गन काउंटर से नीचे गिर गई।

गन को देखकर महिला भी घबरा गई, इधर उस चोर ने गन को उठाने की कोशिश की। वह काउंटर पर चढ़ने लगा, इतने में उसका पैंट खिसक गया। उसे कुछ भी समझ नहीं आया तो घबराहट में वह भाग खड़ा हुआ। इसके बाद महिला हंसी रुकते नहीं बन रही थी। उसने गन को अपने कब्जे में लेकर स्टोर को अंदर से बंद कर लिया।

Related Posts

Leave a Reply