November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

पैदा हुए फलक पर, आशियाना बनाया आसमान में 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

ऐसे लोगों बेहद भाग्‍यशाली होते हैं जो अपनी खूबी को पहचान लेते हैं और सही तरीके से उसका उपयोग करते हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ बॉलीवुड हस्तियों के बारे में, जो सिनेमा जगत में आने से पहले कुछ और करती थी।

नवाजुद्दीन सिद्दकी : नवाजुद्दीन, उत्‍तर प्रदेश के किसान परिवार से ताल्‍लुक रखते हैं। वे कुल आठ भाई-बहन थे। निर्वाह के लिए सबसे पहले उन्‍होंने एक कैमिस्‍ट के रूप में काम किया। इसके बाद, वह दिल्‍ली चले गए और उन्‍हें थियेटर में रूचि होने लगी। इस दौरान उन्‍होंने ड़ेढ़ साल तक चौकीदार की नौकरी की। कड़ी मेहनत के बाद, उन्‍होंने नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया।

और पढ़ें : विरले ही मिलते हैं कुछ खास वाले ऐसे इंसान

बोमन ईरानी: बोमन ईरानी ने फिल्‍मों में भाग्‍य आजमाने से पहले एक वेटर और मुम्‍बई के ताज होटल में रूम अटेंडेंट के रूप में काम किया। वो एक पारसी परिवार से थे और अपनी मां की मदद करने के लिए उनकी पैतृक बेकरी शॉप में भी बैठते थे। इसके बाद, उन्‍होंने फोटोग्राफी में अपनी रूचि जगाई और बाद में थियेटर ज्‍वाइन कर लिया। उनको अपने कॅरियर में असल पहचान, मुन्‍ना भाई एमबीबीएस से मिली।
देव आनंद : 60 के दशक में हर लड़की के दिलों पर राज देव साहेब, पहले मुम्‍बई के चर्च गेट वाले सेंसर ऑफिस में क्‍लर्क थे। तब उनकी पगार, 165 रूपए महीना हुआ करती थी। बाद में वो फिल्‍मों में आ गए थे।

अरशद वारसी : अभिनय के क्षेत्र में आने से पहले अरसद वारसी, घर-घर जाकर कॉस्‍मेटिक प्रोडक्‍ट बेचने वाले सेल्‍समैन थे। इसके बाद, उन्‍होंने एक फोटो लैब में काम किया। इस दौरान, उन्‍हें नाचने में शौक जागा और उन्‍होंने अकबर शामी डांस ग्रुप को ज्‍वाइन कर लिया। अरशद ने सिनेमा में अपना कॅरियर डासिंग और कोरियोग्राफिंग में ही शुरू किया था। उन्‍होंने, महेश भट्ट की ठिकाना (1987) और काश (1987) में भी अपना हुनर दिखाया।
रणवीर सिंह: रणवीर सिंह, फिल्‍मों में आने से पहले ओएंडएम और जे.वॉल्‍टर थॉम्‍पसन कम्‍पनी में कॉपीराइटर के तौर पर काम करते थे।
अमिताभ बच्‍चन : अमिताभ बच्‍चन की पहली नौकरी, शॉ वालेस, एक शिपिंग फर्म में एक्‍सक्‍यूटिव के तौर पर थी। इसके बाद, वो बर्ड एंड को. नाम की शिपिंग फर्म में फ्राइट ब्रोकर के रूप में काम करने लगे। उन्‍होंने ऑल इंडिया रेडियो में रेडियो उद्घोषक के रूप में काम करने की कोशिश की, लेकिन वो असफल रहे।
अक्षय कुमार: अक्षय कुमार, ने बैंकाक से ताइक्‍वांडों में ब्‍लैक ब्‍लैट हासिल की। इस दौरा, वह वहां शेफ और वेटर भी थे। भारत वापस आने पर उन्‍होंने मार्शल आर्ट की क्‍लास लेनी शुरू की और अपने छात्रों के कहने पर उन्‍होंने एक छोटी कम्‍पनी में मॉडलिंग का एसाइनमेंट ले लिया।
जॉन अब्राहम: मॉडलिंग और एक्टिंग में आने से पहले, जॉन एक कम्‍पनी में बतौर मीडिया प्‍लानर काम करते थे।
रजनीकांत: अभिनय जगत में धूम मचाने से पहले रजनीकांत, बंगलौर परिवहन सेवा में एक बस कंडक्‍टर के रूप में काम करते थे। कन्‍नड़ प्‍लेराइटर और डायरेक्‍टर टोपी मुंडीप्‍पा के द्वारा पौराणिक नैतिक नाटकों में अभिनय करने के लिए ऑफर देने के बाद ही रजनीकांत ने अभिनय में कदम रखा।
दिलीप कुमार: दिलीप कुमार के पिता एक फल व्‍यापारी थे। वो एक मुस्लिम परिवार से थे, जिनका नाम युसुफ खान था। शुरूआत में उन्‍होंने कैंटीन का बिजनेस शुरू किया और पुणे में फलों और सूखे फलों का व्‍यापार व आपूर्ति करते थे।

Related Posts

Leave a Reply