February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

यकीन हो या ना लेकिन कोरा सच है भूत- आत्मायों की यह बातें  

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स 
हम सभी को यकीन हों या न हों, लेकिन भूत-प्रेत से जुड़ी मजेदार बातों को सुनने में आनंद जरुर  आता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी मजेदार बातें बताएंगे जो कि भूतों और आत्‍माओं से जुड़ी हुई हैं। ये मजेदार और रोचक बातें निम्‍न प्रकार हैं:
कहा जाता है कि आत्‍माएं रात को जाग्रत हो जाती हैं। वैसे समझ में नहीं आता है कि ऐसा क्‍यों है क्‍या आत्‍माएं दिन में होने वाले शोर और घरेलू सामान के चलने से होने वाले शोर की वजह से एक्टिव होने से डरती हैं या सिर्फ सन्‍नाटे में ही उनके होने का एहसास होता है।

और पढ़ें : काले जादू की राजधानी का नाम ही रौंगटे खड़े  कर देता है

भूत और आत्‍माएं कई रूपों में आती हैं उनका कभी कोई एक आकार नहीं होता है। कभी वो सफेद कपड़ों में, तो कभी साए के रूप में नज़र आती हैं। 3. किसे दिखते हैं सबसे ज्‍यादा भूत बच्‍चों और जानवरों को सबसे ज्‍यादा भूत दिखते हैं। कुछ बच्‍चे, भूतों को अपना दोस्‍त बना लेते हैं; ऐसा माना जाता है।
अचानक से नीली रौशनी का मतलब अगर रोशनी जल रही है और अचानक से नीली जलकर बंद हो जाती है तो माना जाता है कि वहां भूत है।
5. आत्‍माएं अच्‍छी होती हैं आत्‍माएं अच्‍छी होती हैं, मदद कर देती हैं, घर के प्राणियों को परेशान नहीं करती हैं। 6. भूतों के बारे में क्‍या कहा अल्‍बर्ट आइंसटीन ने अल्‍बर्ट आइंसटीन ने भी इस बारे में खोज की थी। उनका मानना था कि एनर्जी कहीं नहीं जाती है, बस उसका स्‍वरूप बदल जाता है। 7. भूत क्‍या है अल्‍बर्ट आइंसटीन ही नहीं बल्कि उनसे पहले भी मिस्‍त्र में यह बात कही जा चुकी थी कि मौत के बाद भी जीवन होता है, बस उनका रूप बदल जाता है। 8. वाइट हाउस में भूत माना जाता है कि व्‍हाइट हाउस में बहुत सारे भूत हैं। कहा जाता हे कि यहां के पूर्व की ओर कक्ष में अबीगली एडम की आत्‍मा भटकती है। उस जगह पर वह अपने कपड़े सुखाया करती 9. रोज़ गार्डन में भी आत्‍माएं वुड्रो विल्‍सन के शासन के दौरान, आने वाली पहली महिला ने डोल्‍ले मैडीसन पुरस्‍कृत रोज गार्डन को गाड़ने के लिए माली लोगों को आदेश दिए। ऐसा कहा जाता है कि डोल्‍ले की आत्‍मा अभी भी भटकती है और वहां के लोगों को दिखाई देती है। 10. अब्राहम लिंकन की आत्‍मा भटकती है वाइट हाउस में कुछ लोगों का मानना है कि राष्‍ट्रपति अब्राहम लिंकन की आत्‍मा अभी भी व्‍हाइट हाउस में रहती है। कई लोग इस बात के लिए बड़ा दावा करते हैं और कुछ मेहमानों को अपने प्रवास के दौरान अपने कमरे में कई बार दस्‍तक भी सुनाई देती है। एक बार जब नीदरलैंड की रानी व्‍हाइट हाउस में ठहरी थी, उन्‍हे अपने बाथरूम में दस्‍तक सुनाई दी, जब दरवाजा खोला तो लिंकन थे। इसके बाद, रानी बेहोश हो गई। जब उठी तो उन्‍होने खुद को बिस्‍तर पर पाया।

Related Posts

Leave a Reply