पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने दी भारत को गीदड़ भबकी, कही खून बदला लेने की बात
कोलकाता टाइम्स
भारत के साथ 1965 के युद्ध की 53वीं वर्षगांठ के अवसर पर पाकिस्तान ने एक बार फिर दिखा दिया की वह कश्मीर के मुद्दे को लेकर कभी बाज नहीं आएगा। पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने अपनी बातों में कहा कि वे कश्मीर के भाईयों और बहनों द्वारा उनकी आजादी की लड़ाई में दी जाने वाली कुर्बानी के लिए सलाम करते हैं। आर्मी चीफ ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि पाकिस्तान की रक्षा में लगे हर सैनिक की कुर्बानी के मायने हैं। बाजवा ने कहा है कि वह बॉर्डर पर बहे खून की हर बूंद का हिसाब लेंगे। सीमापार आतंकवादियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है।
पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने रावलपिंडी के जनरल मुख्यालय में रक्षा और शहीद दिवस के संबंध में मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए भारत से खूनी बदला लेने का ऐलान किया है।
पाकिस्तान रक्षा दिवस पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने भी सूर बदले कहा कि पाकिस्तान शांतिपूर्ण सह – अस्तित्व में विश्वास करता है और अपने पड़ोसियों और सारी दुनिया के साथ समानता के आधार पर पारस्परिक सहयोग को बढ़ावा देना चाहता है।