January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म सफर

सहम जायेंगे काला जादू के लिए मशहूर इन जगहों के बारे में जानकर

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

काला जादू को भारत में सभ्य समाज से दूर रखा जाता है, भारत में काला जादू वैसे तो बैन है। लेकिन फिर भी लोग अपनी समस्याओं से तुरंत छुटकारा पाने के लिए काला जादू पर न सिर्फ यकीन करते है ब्लकि काला जादू का अभ्यास भी करते हैं । यहां हम आपको भारत की ऐसी 5 जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं,  जहां आज भी काला जादू किया जाता है । 

मेयोंगअसम (Mayong, Assam)-असम का मायोंग गांव ऐसा है जिसे काले जादू का गढ़ कहा जाता है  मेयोंग गांव का नाम लेने से भी आसपास के गांव वाले डर- सहम जाते हैं  यहां के हर घर में आज भी जादू किया जाता है  माना जाता कि पूरे विश्व में काले जादू की शुरुआत इसी छोटे गाँव से हुई है 

निमतला घाट, कोलकाता (Nimtala Ghat, Kolkata)-काला जादू का ज़िकर होते ही उस लिस्ट में कोलकाता  का नाम सबसे पहले आता है  माना गया है कोलकाता के निमतला घाट पर काला जादू का करने के संकेत मिलते हैं  रात के समय यहां शमशान में अघोरी देर रात काला जादू का अभ्यास और चिता के जलने के बाद बचे हुए मांस को खाते हैं  अघोलियों का कहना है, ऐसा करने से काली शक्तियां पैदा होती हैं कोलकाता में काला जादू आज भी होते हैं 

पेरिंगोटुकाराकेरला (Peringotukara, Kerala)-केरल का यह छोटा सा गाँव त्रिशूर काला जादू की वजह से काफी काफी फेमस हो गया है  यहाँ देश–विदेश से टूरिस्ट काला जादू देखने आते हैं  यहां के लोग चट्टान और कुट्टिचट्टन को विष्णु का अवतार मानते हैं जो भैंस की सवारी करते हैं और जीवन की परेशानियों को दूर करते हैं  यहां पुजारी चट्टान को पास रखकर अलग- अलग तरह की शिद्धिया करते हैं

सुल्तानशाहीहैदराबाद (Sultanshahi, Hyderabad)-  सुल्तानशाही को काला जादू को सिद्ध करने का अड्डा माना जाता है  यहां कुछ ऐसे बाबा। या तांत्रिक रहते हैं जो शादी के बाद आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए महिलाओं से सेक्स करते हैं  यहां काला जादू करने वाली महिलाएं भी होती है  गुड़िया की पूजा कर वे उनकी सभी तरह की परेशानियों को दूर कर देंगे 

कुशाभद्रा नदीउड़ीसा (Kushabhadra River, Orissa) : उड़ीसा के कुशाभद्रा नदी के किनारे काले जादू की सिद्धियों के अवशेष मिलते हैं  नदी के करीब कई लोगो पर अटैक की खबरें भी यहां आती रहती हैं  इस बात का अब तक कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिला है  लेकिन जब पुलिस ने यहां तहकीकात 20 से ज्यादा नर कंकाल और हड्डियां मिली  साथ ही जानवरों की खोपड़ियां, फूल और कपड़े के टुकड़े भी यहां पाए गए  जिससे पता चलता कि यहां काले जादू की प्रेक्टिस की जाती है 

Related Posts

Leave a Reply