July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक साहित्य व कला

दूसरों को हत्या की सलाह देते-देते कर दी खुद के पति की हत्या, मशहूर उपन्यास की लेखिका गिरफ्तार 

[kodex_post_like_buttons]

 कोलकाता टाइम्स 

पति को मार हाथ आजमाया और दिर लिख डाली ‘कैसे करे पति की हत्या’। कुछ ऐसा ही खुलासा तब हुआ जब पति की हत्या के आरोप में अमरीका में रोमांटिक उपन्यास की लेखिका को   गिरफ्तार  किया गया। लेखिका नैन्सी क्राम्पटन ब्रॉफी (66)पर पति डेनियल ब्रॉफी (63) की हत्या का आरोप है। 2 जून को  नैंसी के पति की हत्या हुई थी और खुद नैन्सी ने इस पर शोक संदेश भी फेसबुक पर लिखा था। दिलचस्प बात यह है कि नैन्सी ने ‘हाउ टू मर्डर योर हज्बंड’ नाम से एक उपन्यास भी लिखा था।

फॉक्स न्यूज के मुताबिक रोमांस राइटर क्राम्पटन ब्रॉफी ने कई किताबें लिखी हैं, जिन्हें सेल के लिए ऐमजॉन पर भी लिस्टेड किया गया था। यही नहीं नैन्सी ने 2011 में पति की हत्या के तरीकों को लेकर एक निबंध भी लिखा था। एक वेबसाइट के मुताबिक नैन्सी ने इस निबंध में हत्या को लेकर अपने विचार बताए थे। तब उसने लिखा था, ‘रोमांटिक सस्पेंस राइटर के तौर पर मैंने हत्या और उसके बाद होने वाली पुलिस की प्रक्रिया को लेकर कई घंटे तक सोचा।’ यही नहीं इस निबंध में उसने हत्या के मुकाबले तलाक को खर्चीला करार दिया था।

Related Posts

Leave a Reply