अजब : रोज नहीं नहाया तो हो सकता है तलाक !
कोलकाता टाइम्स
आप रोज नहाते तो है ना ! अगर नहीं तो आज से ही आदत सुधर लीजिये वरना आप की स्थिति भी लीन की तरह हो जाएगी। तलाक की नौबत तक पहुंच जाएगी आपकी यह आदत। मामला ताइवान का है जहाँ पत्नी थी की नहाने के नाम से ही दूर भगति थी। पति बेचारा अपनी पत्नी को अस्वच्छता भरी आदतों से दूर रहने को कहा, बहुत समझाया पर वो बाज नहीं आई। ऐसे में तंग आ कर वो मानसिक पीड़ा का शिकार होने लगा तो आखिर उसने अदालत की सहायता मांगी और तलाक अर्जी लगा दी। उसके पति ने जब कारणों के बारे में जाना तो यह अर्जी मंजूर कर ली।
ताईवान की रहने वाली लिन नाम की एक महिला साल में केवल एक बार नहाती थी। कभी-कभी किन्हीं अवसरों पर बाल धोती थी और दांतों में ब्रश करती थी। पत्नी की इन गंदगी भरी आदतों के चलते दंपती के वैवाहिक संबंध भी प्रभावित हो रहे थे। पति का तो दावा ये भी कि इसी के चलते वे 10 साल तक माता पिता नहीं बन सके।
जिसके बाद तंग पति ने अदालत से गुहार लगाई की उसे अपनी गन्दी पत्नी से छुटकारा चाहिए। घटना को जान जज ने तलाक मंजूर कर लिया। हालाँकि इस तलाक को लीन ने नहीं स्वीकारा। क्योंकि वह मानती है उसकी आदत में ऐसा कुछ भी गलत नहीं है।