अब महिलाओं को पहना रहे लुंगी, वह भी 5 हज़ारी
कोलकाता टाइम्स
लो अब महिलाएं भी लुंगी पहनेंगी। एक मशहूर फैशन ब्रांड ने अपनी एक लुंगीनुमा स्कर्ट बाजार में उतारी है। कंपनी का इस पोशाक के बारे में कहना है कि यह एक फ्लोइंग स्कर्ट है, जिसे सामने से बांधा गया है, साथ ही इसमें स्लिट और जिप भी है। इस स्कर्ट की तरह इसकी कीमत भी चौकाने वाली है। 89.90 अमेरिकी डॉलर यानी कि लगभग 5 हजार 700 रुपये है तय की गई है। अब इस में खास ट्विस्ट ये है कि मर्दाना सामान्य लुंगी किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 300 रुपये तक में आसानी मिल जाती है। वहां इसकी कीमत इतनी ज्यादा है।
इस ब्रांड ने अपनी स्कर्ट सिर्फ भूरे रंग में ही पेश की है। हालांकि पारंपरिक लुंगी कई रंगों और डिजाइनों में मिलती है। ये भी पहली बार नहीं है जब देसी चीजों को फैशनेबल बना कर बेचा गया है। पहले खटिया को इंडियन डेबेड के नाम से और चाय को चाय टी लैटे नाम से बेचने का ट्रेंड भी आ चुका है। इस बार ये फैशन ब्रांड बिलकुल भारत की पारंपरिक लुंगी की तरह की स्कर्ट लेकर आया है। भारत के अलावा बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे देशों में भी पुरुष कमर के नीचे लुंगी बांधते हैं।