भारी बचत का रास्ता बेहत आसान, चलकर तो देखिये
कोलकाता टाइम्स
अक्सर हम जो सोचते हैं उस पर अमल करने में कामयाब नहीं हो पाते हैं। इसकी कोई खास वजह तो नहीं होती है, बस कभी जानकारी की कमी, तो कभी फैसले लेने की क्षमता का अभाव हमारी चाहतों पर ब्रेक लगा देता है।
और पढ़ें : हैरान कर देगा इस 80 रुपये का शानदार मकान, बस है एक शर्त …
पैसे से जुड़ी प्लानिंग को लेकर झिझक दूर करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस अपने ज्ञान का दायरा थोड़ा सा बढ़ाना है। अगर घर में कम्प्यूटर है और उसके साथ आप थोड़ा-सा बेतकल्लुफ हैं तो आपकी राहें जरा भी मुश्किल नहीं हैं। आपके सेविंग से जुड़े तमाम सारे सवालों के जवाब तो इंटरनेट पर ही मिल जाएंगे।