स्मार्टफोन लत माहिलाओं में ऐसी कि 200 बार खंगालने के बाद भी मानती है जीवन अधूरा   – Hindi
May 9, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म स्वास्थ्य

स्मार्टफोन लत माहिलाओं में ऐसी कि 200 बार खंगालने के बाद भी मानती है जीवन अधूरा  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

इसका नशा ऐसा लगा की सारि सुध-बुध भूल बैठी। स्मार्टफोन नमक इस बीमारी का नशा सिर्फ युवाओं के सिर चढ़कर नहीं बोल रहा। इन युवाओं से भी कहीं आगे है अधेड़ उम्र की महिलाएं। एक-तिहाई महिलाएं भी इसकी लत की शिकार हैं।  लत ऐसी की दिन में 200 बार अगर स्मार्टफोन खंगाल ना ले उन्हें चैन नहीं आता।

यह सच्चाई एक शोध के दौरान सामने आयी है। 30 से 50 साल की 2,000 से अधिक महिलाओं पर यह रायशुमारी की गयी।  शोधकत्र्ताओं के मुताबिक 30 से 40 साल की एक-चौथाई महिलाएं दिन भर में औसतन 200 बार स्मार्टफोन खंगालती हैं। 40 पार महिलाओं में यह आंकड़ा 20 प्रतिशत के करीब है।  50 प्रतिशत महिलाएं सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर चैटिंग के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करती हैं।

फेसबुक, व्हॉट्सएप, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जाने वाली खुद की तस्वीरों पर मनमुताबिक ‘कमैंट’ और ‘लाइक’ न मिलने से वे आत्मविश्वास में गिरावट की बात स्वीकारती हैं। दूसरों के फोटो पर ज्यादा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने से उन्हें जलन भी होती है। बावजूद इसके वे अपना सोशल मीडिया अकाऊंट डिलीट नहीं करना चाहतीं।

सर्वे में यह भी देखा गया कि 67 प्रतिशत महिलाएं स्मार्टफोन पर अत्यधिक समय गुजारने को लेकर अनजान हैं। 40 प्रतिशत इस बात से वाकिफ हैं कि उन्हें स्मार्टफोन की लत लग चुकी है। 33 प्रतिशत को फिक्र रहती है कि सोशल मीडिया पर जो वे पोस्ट कर रही हैं वह औरों को भाएगा या नहीं। 50 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं फेसबुक-इंस्टाग्राम पर दोस्तों को ज्यादा खुश देख यह मान बैठती हैं कि उनका जीवन बेहद अधूरा है।

Related Posts

Leave a Reply