June 28, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म सफर

कल्पना नहीं सच है ड्रैगन की मिथ, इन मंदिरों से खुला राज 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

ड्रैगन को एक काल्पनिक जीव कहा जाता है। कुछ लोग इसको अझदहा या अज़दहा नाम से भी जानते हैं। इसके बारे में कई कहानियां प्रचलित हैं जैसे ड्रैगन अपने मुंह से आग उगलता है या ये डायनासोर की तरह विशालकाय होता है। चीन और थाइलैंड आदि जगहों पर तो इसका जिक्र सांस्‍कृतिक मिथकों में भी मिलता है। अब हम आपको बताते हैं कि दुनिया में ड्रैगन के मंदिर भी मौजूद हैं तब तो आप मानेंगे कि ये पूरी तरह कोई कल्‍पना नहीं है।  भारत के कुछ भागों में अझ़दहा से सम्बन्धित हिन्दू व बौद्ध धार्मिक आस्थाएं प्रचलन में हैं। मसलन, मणिपुर राज्य में पाखंगबा एक प्रकार के दिव्य-प्राणी का मंदिर है जिसे वे देवता मानते हैं। इस मंदिर में स्‍थापित इस देवता का स्वरूप बिलकुल ड्रैगन जैसा है।

बैंकॉक की राजधानी थाईलैण्ड में भी ऐसा ही एक दिलचस्प मंदिर है। इस मंदिर की बाहरी आकृति हू-ब-हू ड्रैगन की तरह है। यह मंदिर बैंकॉक से महज 40 किमी दूर है। मंदिर में भगवान बुद्ध की भी मूर्तियां मौजूद हैं। स्थानीय लोग इस स्थान को पवित्र मानते हैं और त्योहारों पर विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।

Related Posts

Leave a Reply