July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

क्रू मेंबर ने कर ली थी 166 यात्रियों की जान लेने की तैयारी, ऐसे बचे यात्री

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स 

मुंबई से जयपुर जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में एक करुए मेंबर ने 166 यात्रियों की जान लेने की पूरी तैयारी कर ली थी। वह तो किस्मत भला था की उनकी जान जाते-जाते बच गयी। क्रू मेंबर्स की एक गलती के चलते फ्लाइट को मुंबई वापस लैंड करना पड़ा। वहीं इस मामले में डीजीसीए ने बताया कि एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि क्रू मेंबर केबिन का प्रेशर स्विच मेंटेन करना भूल गए, जिसके चलते यात्रियों के नाक और कान से खून निकलने लगा और कइयों के तो सिर में दर्द शुरू हो गया। सभी यात्रियों का इलाज मुंबई के एयरपोर्ट पर ही चल रहा है।

यह घटना जब घाटी तब हवाई जहाज़ करीब 14000 फीट की ऊंचाई पर था। जेट एयरेवज की B737 की 9W 697 फ्लाइट ने मुंबई से जयपुर के लिए उड़ान भरी ही थी कि यात्रियों को सिर दर्द और खून निकलने जैसी शिकायत होने लगी। जब चेक किया गया तो पाया कि केबिन क्रू वो स्विच ऑन करना भूल गया, जिससे विमान में ऑक्सीजन का लेवल मेंटेन होता है। इससे यह हादसा हुआ। इस हादसे के बाद जेट एयरवेज ने क्रू-मेंबर्स को रोस्टर से हटा दिया है।

Related Posts

Leave a Reply