November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक सफर

मंदिर आने वाली महिलाओं पर खास प्रतिबन्ध लगाएगा दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम मुल्क

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स

अब दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम मुल्क अपने हिन्दू मंदिर में महिलाओं के लिए कपड़ों के मामले में एक प्रतिवंध लगाने वाला है। बात हो रही है इंडोनेशिया की। यूं तो इंडोनेशिया पूरी दुनिया में सबसे बड़ा मुस्लिम मुल्क है, लेकिन उसी के एक द्वीप बाली को सबसे खूबसूरत हिंदू मंदिरों के लिए जाना जाता है।

इन मंदिरों को देखने के लिए पूरी दुनिया से लोग आते हैं। लेकिन अब इंडोनेशिया के प्राचीन मंदिरों की देखरेख करने वाले प्रशासन ने तय किया है कि बाली प्रशासन उन विदेशी पर्यटकों को मंदिर में अब एंट्री नहीं देगा, छोटे कपड़ों में वहां पहुंचते हैं। इनमें ऐसे पर्यटकों पर सख्ती की जाएगी जो मंदिर के सामने बिकनी में ही फोटो खिंचाने लगते हैं।

बाली के डिप्टी गवर्नर जोकोरदा ओका आर्था सुकावाती ने कहा, हाल में देखा गया है कि यहां आने वाले विदेशी पर्यटक पवित्र मंदिर की भावना का ख्याल नहीं रखते। वह अपने व्यवहार से मंदिर का अपमान करते हैं। रीजनल काउंसिल की मीटिंग में सुकावाती ने कहा, ये प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह पूरा (मंदिर) की पवित्रता का ख्याल रखे। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम बाली की संस्कृति और मंदिर की पवित्रता को उसी रूप में बनाए रखें।

बता दे कि, बाली में 2017 में ही 50 लाख से ज्यादा विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं। यहां पर सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र यहां के हिंदू मंदिर हैं। लेकिन कुछ समय पहले बाली में लिंगीह पदमासन मंदिर के सामने एक डेनमार्क की युवती के ऐसे ही आपत्तिजनक फोटो के वायरल होने पर प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी.इसके बाद ही ये कदम उठाने की तैयारी की जा रही है।

Related Posts

Leave a Reply